शराबबंदी की घोषणा का किया स्वागत
शराबबंदी की घोषणा का किया स्वागत जहानाबाद(नगर). सरकार द्वारा एक अप्रैल से पूणत: शराबबंदी किये जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए अखिल भारतीय मजदूर कामगार संघ ने कहा है कि इससे सभी को लाभ होगा. संघ ने सरकार से इसे पूरी कड़ाई के साथ लागू करने का आह्वान किया है .वहीं पिछले दिनों बिहटा […]
शराबबंदी की घोषणा का किया स्वागत जहानाबाद(नगर). सरकार द्वारा एक अप्रैल से पूणत: शराबबंदी किये जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए अखिल भारतीय मजदूर कामगार संघ ने कहा है कि इससे सभी को लाभ होगा. संघ ने सरकार से इसे पूरी कड़ाई के साथ लागू करने का आह्वान किया है .वहीं पिछले दिनों बिहटा में हुई मजदूरों के साथ दुघर्टना में घायल मजदूरों का समुचित इलाज कराने तथा मृत मजदूर के परिजनों को 10 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है . संघ ने कहा है कि सरकार अगर उनकी मांगें शीघ्र पूरी नहीं करती है तो सड़क जाम एवं भूख हड़ताल किया जायेगा . मजदूर कामगार संघ की आपात बैठक पंडौल गांव में एस के निराला की अध्यक्षता में हुई . बैठक में रामजी सिंह , पवन सिंह सहित अन्य शामिल थे .