मुख्यमंत्री के सात नश्चियि को हर हाल में करेंगें पूरा: कृष्णनंदन वर्मा
मुख्यमंत्री के सात निश्चिय को हर हाल में करेंगें पूरा: कृष्णनंदन वर्मा असलाह मुसलिम कमेटी ने नवनिर्वाचित विधायकों के लिए अभिनंदन समारोह का किया आयोजनफोटो-04 मखदुमपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के समय जनता से सात निश्चिय किया था हमलोग उन सभी वादे को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उपरोक्त बातें […]
मुख्यमंत्री के सात निश्चिय को हर हाल में करेंगें पूरा: कृष्णनंदन वर्मा असलाह मुसलिम कमेटी ने नवनिर्वाचित विधायकों के लिए अभिनंदन समारोह का किया आयोजनफोटो-04 मखदुमपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के समय जनता से सात निश्चिय किया था हमलोग उन सभी वादे को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उपरोक्त बातें सूबे के पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के वाणावर गांव के असलाह मुसलिम कमेटी द्वारा जहानाबाद एवं अरवल के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सभी घरों में शुद्ध पानी की व्यवस्था होगी तथा प्रत्येक घरों में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा ताकि लोग खुले में शौच नहीं कर सकें. राजद के प्रधान महासचिव सह जहानाबाद के विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव ने कहा कि महागंठबंधन सरकार में राज्य में न्याय के साथ विकास की गति को तेज किया जायेगा. मखदुमपुर विधायक सूबेदार दास ने कहा कि मैं बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहूंगा. कुर्था विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने कहा कि हमारी सरकार विकास की बदौलत ही सत्ता में आयी है. हम लोग विकास के लिए प्रयास करते रहेंगे. इससे पहले नवनिर्वाचित विधायकों के वाणावर पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया . कार्यक्रम की अध्यक्षता असलाह मुसलिम कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. रजा ने की. जबकि कार्यक्रम को जिला परिषद की अध्यक्षा संगीता देवी, तारिक फतह, शाहीन फतह समेत कई लोगों ने संबोधित किया.