प्रदेश के विकास के लिए कार्य करेंगें चत्रिांश
प्रदेश के विकास के लिए कार्य करेंगें चित्रांश चित्रांशो का महासम्मेलन संपन्नफोटो 5 जहानाबाद (नगर). ठाकुरबाड़ी स्थित संगम तट पर स्थित चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में चित्रांशों का महासम्मेलन हुआ. जिला चित्रगुप्त संघ के तत्वावधान में आयोजित महासम्मेलन की अध्यक्षता संघ के वरीय संरक्षक उमा प्रसाद ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में […]
प्रदेश के विकास के लिए कार्य करेंगें चित्रांश चित्रांशो का महासम्मेलन संपन्नफोटो 5 जहानाबाद (नगर). ठाकुरबाड़ी स्थित संगम तट पर स्थित चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में चित्रांशों का महासम्मेलन हुआ. जिला चित्रगुप्त संघ के तत्वावधान में आयोजित महासम्मेलन की अध्यक्षता संघ के वरीय संरक्षक उमा प्रसाद ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्पाद निरीक्षक कमलेश कुमार सिन्हा ने कायस्थों से आह्वान किया कि वे बिहार के विकास में एवं उसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य करें.संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने कायस्थों से एकजुट होकर कार्य करने की बात कही. वहीं आभाकाम के महासचिव विन्दुभूषण प्रसाद ने राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभाने का सुझाव दिया. संघ के सचिव संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि चित्रगुप्त पूजा के बाद कायस्थों का महासम्मेलन, मिलन समारोह एवं सामूहिक भोज का आयोजन चित्रगुप्त सेवा सेवा संघ करता है. जिसमें समाज के उत्थान एवं देश के विकास में कायस्थों के योगदान पर चर्चा की जाती है. इस अवसर पर सामूहिक भोज का भी आयोजन हुआ. इस अवसर पर आभाकाम के रमेश कुमार सिन्हा, रामविंदु सिन्हा, दिलीप कुमार, संजय कुमार ,अशोक कुमार सिन्हा, सुरेश प्रसाद,अंजनी कुमार सिन्हा, राखी वर्मा, अर्चना कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे.