21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शक्षिा की भूमिका अहम : प्रतिकूलपति

ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा की भूमिका अहम : प्रतिकूलपति कुर्था (अरवल). सुदूर ग्रामीण इलाके में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एसवीएएन महाविद्यालय का बहुत बड़ा योगदान है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे उक्त महाविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना परचम लहरा रहे हैं. उक्त बातें प्रखंड के दरहेटा लारी एसवीएएन महाविद्यालय में 45 वें […]

ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा की भूमिका अहम : प्रतिकूलपति कुर्था (अरवल). सुदूर ग्रामीण इलाके में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एसवीएएन महाविद्यालय का बहुत बड़ा योगदान है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे उक्त महाविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना परचम लहरा रहे हैं. उक्त बातें प्रखंड के दरहेटा लारी एसवीएएन महाविद्यालय में 45 वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित नीलम जयंती समारोह के उद्घाटन के दौरान मगध विश्व विद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. डा. कृतेश्वर प्रसाद ने कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में उक्त महाविद्यालय तेजी से आगे बढ़ रहा है .बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था से कॉलेज के प्रति अच्छा संदेश जा रहा है. जयंती समारेाह के मौके पर एकत्रीकरण शोभा यात्राा ध्वजारोहन किया गया. छात्राओं ने स्वागत गाण प्रस्तुत किये गये . महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया. जयंती समारोह के अवसर पर कॉलेज प्रांगण में 10-10 ओवर का क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया. मंच की अध्यक्षता डॉ. नागेंद्र शर्मा ने की. मौके पर पूर्व एमएलसी रामकिशोर शर्मा, डाॅ. उपेंद्र शर्मा, प्रो. ओपी राय, रमेश सिंह, सुरेश सिंह समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें