पर्यावरण जागरूकता को लेकर साइकिल दौड़ सात को

पर्यावरण जागरूकता को लेकर साइकिल दौड़ सात को जहानाबाद(नगर). पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा इको क्लब के विद्यालयों के 9 वीं से 12 वीं के छात्रों द्वारा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत साइकिल दौड़ का आयोजन किया जायेगा. सात दिसंबर को आयोजित साइकिल दौड़ जिला पदाधिकारी आवास से हाटी मोड़ तक होगा. इस दौड़ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:15 PM

पर्यावरण जागरूकता को लेकर साइकिल दौड़ सात को जहानाबाद(नगर). पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा इको क्लब के विद्यालयों के 9 वीं से 12 वीं के छात्रों द्वारा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत साइकिल दौड़ का आयोजन किया जायेगा. सात दिसंबर को आयोजित साइकिल दौड़ जिला पदाधिकारी आवास से हाटी मोड़ तक होगा. इस दौड़ में इको क्लब के छात्र भाग लेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है. जिसमें पुलिस अधीक्षक को उपाध्यक्ष, वन प्रमंडल पदाधिकारी गया को सदस्य सचिव, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के साथ ही जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय के प्राचार्य, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, जिला खेल संघ के सचिव को समिति का सदस्य बनाया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अनुमंडल पदाधिकारी के दिशा- निर्देश में कार्यक्रम की तैयारी वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर करें.

Next Article

Exit mobile version