तार बदलने को लेकर जाम रहा रतनी बाजार
तार बदलने को लेकर जाम रहा रतनी बाजार आवागमन में हुई परेशानी रतनी(जहानाबाद). शकुराबाद-कुर्था मुख्य मार्ग पर रतनी बाजार के ग्रामीणों ने बिजली तार बदलने की मांग को लेकर लगभग सात घंटे तक सड़क जाम कर दिया . जाम कर रहे ग्रामीण मोहम्मद खालिन, रामाकांत कुमार, रवि कुमार, संतोष कुमार आदि लोगों ने बताया कि […]
तार बदलने को लेकर जाम रहा रतनी बाजार आवागमन में हुई परेशानी रतनी(जहानाबाद). शकुराबाद-कुर्था मुख्य मार्ग पर रतनी बाजार के ग्रामीणों ने बिजली तार बदलने की मांग को लेकर लगभग सात घंटे तक सड़क जाम कर दिया . जाम कर रहे ग्रामीण मोहम्मद खालिन, रामाकांत कुमार, रवि कुमार, संतोष कुमार आदि लोगों ने बताया कि बीते शाम 440 वोल्ट का तार बाजार में गिर गया था. जिससे कई लोग करेंट की चपेट में आने बच गये. यहां पर दर्जनों बार तार टूट कर गिर चुका है. जिसकी जानकारी कई बार विभाग को दी गयी है बावजूद इसके विभाग द्वारा तार नहीं बदला गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया . मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि पंचायत समिति सदस्य रतनी अजय कुमार शर्मा ने बिजली विभाग के अभियंता से मोबाइल पर बात की तथा शीघ्र तार बदलने की बात कहे जाने के बाद लगभग सात घंटे बाद जाम हटाया गया. जाम हटने के बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.