एंटी रैबिज की सूई नहीं रहने से परेशानी
एंटी रैबिज की सूई नहीं रहने से परेशानी कलेर (अरवल). स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की बात सरकार द्वारा लगातार कही जा रही है. लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की बात तो दूर एक एंटी रैबिज सूई के लिए भी लोगों को भटकना पड़ता है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बात छोड़ दी जाये जिला अस्पताल में […]
एंटी रैबिज की सूई नहीं रहने से परेशानी कलेर (अरवल). स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की बात सरकार द्वारा लगातार कही जा रही है. लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की बात तो दूर एक एंटी रैबिज सूई के लिए भी लोगों को भटकना पड़ता है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बात छोड़ दी जाये जिला अस्पताल में भी ऐंटी रैबिज के इंजेक्शन मौजूद नहीं है .पहले यह देखा जाता था कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जो दवाएं उपलब्ध नहीं होती थी लोग सदर अस्पताल में जाकर इलाज कराते थे .लेकिन वर्तमान में वे कहां जाएं इसकी जानकारी लोगों को नहीं मिल पा रही है. दर-दर भटकने के बाद वे बाजार की दुकानों से एंटी रैबिज का इंजेक्शन ले रहे हैं. इस संबंध में अरवल के सिविल सर्जन डाॅ नन्देश्वर प्रसाद ने बताया कि करीब एक सप्ताह से एंटी रैबिज की दवाएं किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है. आज रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई है, जिसमें एक दो दिनों के अंदर ही दवा उपलब्ध कराने की बात कही गयी है.