विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया
जहानाबाद . परसविगहा थाना क्षेत्र स्थित पुनित विगहा निवासी एक विवाहिता की हत्या दहेज की मांग को लेकर कर दी गयी. साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से मृतका के ससुरालवालों ने शव को भी जला दिया.इस घटना के संबंध में मृतका बउती देवी के दादा सुगांव के रहनेवाले राम इकबाल प्रसाद ने अपनी पोती की हत्या […]
जहानाबाद . परसविगहा थाना क्षेत्र स्थित पुनित विगहा निवासी एक विवाहिता की हत्या दहेज की मांग को लेकर कर दी गयी. साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से मृतका के ससुरालवालों ने शव को भी जला दिया.इस घटना के संबंध में मृतका बउती देवी के दादा सुगांव के रहनेवाले राम इकबाल प्रसाद ने अपनी पोती की हत्या का आरोप उसके ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया है.