दैनिक यात्रियों व एस्कॉर्ट दल के जवानों के बीच हुआ विवाद
दैनिक यात्रियों व एस्कॉर्ट दल के जवानों के बीच हुआ विवाद पलामू एक्सप्रेस ट्रेन में हुआ विवाद यात्रियों ने मारपीट कर एमएसटी फाड़ने का लगाया आरोप आरपीएफ ने आरोप को बताया गलत रिजर्व कोच में अनाधिकृत तरीके से यात्रा करने से मना करने पर मचा हंगामा फोटो 5 जहानाबाद . पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद और […]
दैनिक यात्रियों व एस्कॉर्ट दल के जवानों के बीच हुआ विवाद पलामू एक्सप्रेस ट्रेन में हुआ विवाद यात्रियों ने मारपीट कर एमएसटी फाड़ने का लगाया आरोप आरपीएफ ने आरोप को बताया गलत रिजर्व कोच में अनाधिकृत तरीके से यात्रा करने से मना करने पर मचा हंगामा फोटो 5 जहानाबाद . पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद और तारेगना स्टेशन के बीच पलामू एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ दैनिक यात्रियों और एस्कॉर्ट पार्टी के जवानों के बीच विवाद होने से हंगामा मच गया. घटना सोमवार की रात की है. दैनिक यात्रियों ने आरपीएफ की एस्कॉर्ट पार्टी में शामिल पुलिस कर्मियों पर मारपीट करने,मासिक टिकट (एमएसटी) फाड़ देने और जुर्माने के नाम पर रुपये वसूलने का आरोप लगाया है. जबकि आरपीएफ ने यात्रियों को इस आरोप को सिरे से खारिज कर इसे बेबुनियाद और मनगढ़ंत कहा है. दरअसल मामला यह है कि पटना से खुलकर बरकाकाना तक जाने वाली पलामू एक्सप्रेस ट्रेन की एसी 3 टियर और स्लीपर बोगी में अनाधिकृत तरीके से कुछ यात्रियों के सवार होने की सूचना आरपीएफ के एस्कॉर्ट दल को मिली थी. सुरक्षित कोच के यात्रियों की शिकायत पर एस्कॉर्ट दल की रेल पुलिस वहां पहुंची .उसमें जहानाबाद के कुछ वैसे यात्री सवार थे जिनके पास एमएसटी (मासिक टिकट) था. रेल पुलिस के जवानों ने जब उन्हें स्लीपर बोगी से बाहर जाने को कहा तो विवाद शुरू हो गया. कुछ देर के लिए यात्रियों और पुलिस के बीच तू-तू,मै-मै हुई. शहर के मलहचक, पाठकटोली मोहल्ले के निवासी दैनिक यात्री तुलसी कुमार ,संजीव कुमार, निशांत कुमार और सुशील कुमार सहित आधे दर्जन युवक यात्रियों ने आरोप लगाया है कि रेल पुलिस ने ट्रेन में उनके साथ बदसलूकी की. मासिक टिकट फाड़ दिया, मारपीट की और जुर्माने के नाम पर रुपये की वसूली की. जुर्माने की रसीद मांगने पर नहीं दिया गया. जहानाबाद स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद इसकी मौखिक शिकायत कुछ यात्रियों ने आरपीएफ कार्यालय में की. इस बावत आरपीएफ इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह ने आरोप को सरासर गलत कहा है.उन्होंने बताया कि किसी तरह की कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है.मौखिक शिकायत के आधार पर की गयी जांच में सारे आरोप गलत पाये गये हैं. उन्होंने कहा कि मामला सिर्फ इतना था कि एस्कॉर्ट दल ने सुरक्षा के लिहाजन रिजर्व कोच से चले जाने का सुझाव दैनिक यात्रियों को दिया था.