एड्स पीड़ित माता-पिता के बच्चों को परवरिश योजना से जोड़ने का नर्दिेश
एड्स पीड़ित माता-पिता के बच्चों को परवरिश योजना से जोड़ने का निर्देश अरवल. एड्स दिवस के मौके पर डीएम आलोक रंजन घोष ने सिविल सर्जन को एड्स ग्रसित माता – पिता के बच्चों को अनुदान देने के लिए सभी एड्स रोगी को परवरिश योजना से जोड़ने का निर्देश दिया. उक्त आशय की जानकारी जिला सूचना […]
एड्स पीड़ित माता-पिता के बच्चों को परवरिश योजना से जोड़ने का निर्देश अरवल. एड्स दिवस के मौके पर डीएम आलोक रंजन घोष ने सिविल सर्जन को एड्स ग्रसित माता – पिता के बच्चों को अनुदान देने के लिए सभी एड्स रोगी को परवरिश योजना से जोड़ने का निर्देश दिया. उक्त आशय की जानकारी जिला सूचना पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा परवरिश योजना से एड्स रोगी के बच्चे को एक लाख अनुदान देने का प्रावधान है.