13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानकारी ही एड्स से बचाव का है रास्ता

जानकारी ही एड्स से बचाव का है रास्ता खुद को एचआइवी से बचाएं, दूसरों को करें जागरूक विश्व एड्स दिवस पर रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन फोटो-03 इंट्रो. जानकारी ही बचाव है के नारे के साथ जिले में विश्व एड्स दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.पहचान नार्थ रीजन ऑफिस एवं संघर्ष फाउंडेशन […]

जानकारी ही एड्स से बचाव का है रास्ता खुद को एचआइवी से बचाएं, दूसरों को करें जागरूक विश्व एड्स दिवस पर रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन फोटो-03 इंट्रो. जानकारी ही बचाव है के नारे के साथ जिले में विश्व एड्स दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.पहचान नार्थ रीजन ऑफिस एवं संघर्ष फाउंडेशन तथा प्रोजेक्ट अक्षया एवं जिला यक्ष्मा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में रैली निकाली गयी.सदर अस्पताल में रैली के समापन के बाद कार्यशाला का आयोजन किया गया व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. रैली में छात्र-छात्राओं ने लोगों को एड्स से बचाव के लिए जागरूक किया. वहीं जहानाबाद कॉलेज सभागार में इसअवसर पर एड्स के कारण एवं निवारण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने एक स्वर में कहा एड्स से खुद भी बचें और लोगों को भी जागरूक करें.जहानाबाद(नगर). विश्व एडस् दिवस पर कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया . एड्स से बचाव तथा एड्स के खिलाफ जंग लड़ने को लेकर कई जानकारी दी गयी. पहचान नार्थ रीजन ऑफिस एवं संघर्ष फाउंडेशन तथा प्रोजेक्ट अक्षया एवं जिला यक्ष्मा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में रैली निकाली गयी. जो सिविल सर्जन कार्यालय से निकल कर सदर अस्पताल पहुंच कर समाप्त हुई. रैली को अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ध्रूव कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली प्रखंड परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय से निकल कर मुख्य मार्ग होते हुए सदर अस्पताल पहुंची. रास्ते में रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने एड्स से बचाव से संबंधित तख्ती अपने हाथों में ले रखा था. सदर अस्पताल में रैली के समापन के बाद एड्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला में डाॅ. ब्रजभूषण शर्मा, डाॅ. केके सिंह, डाॅ. श्याम, अरुण कुमार, विजय कुमार, ज्योतिमणी आदि ने एड्स से बचाव तथा एड्स रोग के संबंध में जानकारी दी. लोगों को बताया गया कि जानकारी ही एड्स से बचाव का सुगम रास्ता है. कार्यशाला के बाद नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने समाज को यह संदेश दिया कि खुद को एचआइवी से बचाएं और दूसरों को भी जागरूक करें इधर अक्षय परियोजन द्वारा केंद्रीय विद्यालय में वर्ग नवम् एवं दशम के बच्चों के बीच टीवी एवं एचआइवी के बारे में जानकारी दी गयी. बच्चों को बताया गया कि टीवी एक संक्रमित रोग है जबकि एड्स संक्रमित रोग नहीं है. संक्रमित रक्त लेने, एचआइवी संक्रमित सूई का प्रयोग करने, संक्रमित मां के गर्भ से पैदा होने वाले बच्चों तथा असुरक्षित यौन संबंध से यह रोग होने की आशंका बनी रहती है. वहीं उत्कर्ष जन विकास सेवा सोसायटी द्वारा दौलतपुर से अरवल मोड़ तक रैली निकाल लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया. इधर जहानाबाद कॉलेज के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना मगध विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार इस अवसर पर एड्स के कारण एवं निवारण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. चंद्रभूषण शर्मा ने की. इस मौके पर एड्स से बचने के लिए असुरक्षित यौन संबंध से दूर रहने की सलाह दी गयी. कार्यशाला में महाविद्यालय के सचिव सुरेंद्र प्रसाद शर्मा, डाॅ. गुप्तेश्वर उपाध्याय, डाॅ. रविंद्र कुमार सिंह, प्रो. रामचरित्र शर्मा आदि ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें