विविधताओं को ध्यान में रख बनाया गया है हमारा संविधान
विविधताओं को ध्यान में रख बनाया गया है हमारा संविधान सभी नागरिकों को प्रदान करता है समान अधिकार जहानाबाद(नगर). स्थानीय पीपी पब्लिक स्कूल में सीबीएसइ के दिशा-निर्देश पर हमारा संविधान विषय पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने भारतीय संविधान को विश्व का सबसे अच्छा संविधान बताया. इन […]
विविधताओं को ध्यान में रख बनाया गया है हमारा संविधान सभी नागरिकों को प्रदान करता है समान अधिकार जहानाबाद(नगर). स्थानीय पीपी पब्लिक स्कूल में सीबीएसइ के दिशा-निर्देश पर हमारा संविधान विषय पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने भारतीय संविधान को विश्व का सबसे अच्छा संविधान बताया. इन लोगों ने कहा कि हमारा संविधान भारतीय विविधताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जो यहां के सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करता है. संविधान में हमें यदि महत्वपूर्ण मौलिक अधिकार दिये गये हैं तो हमारे लिए कर्तव्य भी निर्धारित किये गये हैं. हमें यह सोचना है कि हम अपने कर्तव्यों का भी उसी प्रकार निवर्हन करें जैसी अपेक्षा हम अपने अधिकारों के लिए रखते हैं. प्रतियोगिता के दौरान दो समूहों में हिंदी निबंध का आयोजन किया गया. वर्ग छह से आठ के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता में ज्योत्सना, मृत्युंजय तथा सुप्रीया ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं वर्ग 9 से 12 के समूह में अनुराग कश्यप, श्रेया एवं ज्योति शिखा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंग्रेजी निबंध के वर्ग 6 से 8 वीं समूह में चांदनी, रूद्रानी एवं पल्लवी, 9 से 12 वीं के समूह में कृष्णा राज, अर्पणा बाला, आंचल राज ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये. चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. विद्यालय प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने बच्चों को देश के प्रति उनके कर्तव्यों का बोध कराया.