नगर विकास पार्षदों को लैपटॉप का वितरण
नगर विकास पार्षदों को लैपटॉप का वितरण अरवल .नगर परिषद अरवल के सदस्यों को नगर विकास पार्षदों को लैपटाप का वितरण संयुक्त रूप से नगर परिषद अध्यक्ष नित्यानंद सिंह ,कार्यपालक पदाधिकारी नसीब लाल दास ने संयुक्त रूप से की. इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर विकास के द्वारा आप सभी वार्ड सदस्यों […]
नगर विकास पार्षदों को लैपटॉप का वितरण अरवल .नगर परिषद अरवल के सदस्यों को नगर विकास पार्षदों को लैपटाप का वितरण संयुक्त रूप से नगर परिषद अध्यक्ष नित्यानंद सिंह ,कार्यपालक पदाधिकारी नसीब लाल दास ने संयुक्त रूप से की. इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर विकास के द्वारा आप सभी वार्ड सदस्यों को ई गर्वनेंस के तहत लैपटाप उपलब्ध कराया गया है. ताकि आप सभी सदस्य इससे पढ़कर अपने क्षेत्र की उपलब्धियों के साथ -साथ सरकार की उपलब्धियों का आदान प्रदान कर सकें. इसका लाभ अधिक से अधिक लेकर आम जनता को भी लाभवान्वित कर सकें. इसके पूर्व महिला वार्ड पार्षदों को लैपटॉप उपलब्ध कराया गया है. इस अवसर पर सुरेश चौधरी, सतेंद्र बहेलिया, बैजनाथ प्रसाद, यदू चौधरी ,गोपाल प्रसाद सिंह के अलावा अन्य सदस्यों को लैपटाप प्रदान किया गया.