मुसहरी नवसृजित विद्यालय का आज तक अपना भवन नहीं वंशी (अरवल). स्थापना काल से ही महादलित गांव रामापुर मुसहरी नवसृजित विद्यालय को आज तक अपना भवन नसीब नहीं हुआ है. विद्यालय की स्थापना 2006 में हुई थी. लेकिन 9 वर्ष बीतने के बाद भी बच्चों की शिक्षा एक कमरा वाला सामुदायिक भवन में ही चल रहा है. करपी -इमामगंज मुख्य पथ पर बना सामुदायिक भवन बनने के बाद लोगों की सामूहिक बैठक या पंचायत के किसी प्रकार के कार्यक्रम के उद्देश्य से बनाया गया था. लेकिन उसमें वर्षो से बच्चों की शिक्षा दी जा रही है.जहां खाना मध्याह्न भोजन बनाया जाता है.वहीं बरामदे में बच्चों को पढ़ाई जाती है. ग्रामीणों ने कई बार विभागीय पदाधिकारी से विद्यालय निर्माण की मांग की है. विद्यालय भवन के लिए जमीन का एनओसी भी हो चुका है. विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक मीना देवी ने बताया कि विद्यालय में 224 बच्चे नामांकित हैं.विद्यालय में चार शिक्षक कार्यरत हैं.भवन निर्माण के लिए कई बार विभाग को लिख कर भेजा गया है. लेकिन भवन निर्माण नहीं हो सका.
मुसहरी नवसृजित वद्यिालय का आज तक अपना भवन नहीं
मुसहरी नवसृजित विद्यालय का आज तक अपना भवन नहीं वंशी (अरवल). स्थापना काल से ही महादलित गांव रामापुर मुसहरी नवसृजित विद्यालय को आज तक अपना भवन नसीब नहीं हुआ है. विद्यालय की स्थापना 2006 में हुई थी. लेकिन 9 वर्ष बीतने के बाद भी बच्चों की शिक्षा एक कमरा वाला सामुदायिक भवन में ही चल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement