6345 सैंपलों की हुई जांच 13 मिले कोरोना पॉजिटिव
जहानाबाद नगर. जिले में लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के बावजूद कोरोना का कहर अब शांत होने लगा है. लोगों द्वारा इस कदर लापरवाही बरती जा रहा है कि संक्रमण को आमंत्रण दिया जा रहा है फिर भी संक्रमितों की संख्या लगातार कम रहा है.
जहानाबाद नगर. जिले में लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के बावजूद कोरोना का कहर अब शांत होने लगा है. लोगों द्वारा इस कदर लापरवाही बरती जा रहा है कि संक्रमण को आमंत्रण दिया जा रहा है फिर भी संक्रमितों की संख्या लगातार कम रहा है.
जिले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में सैंपल की जांच किया जा रहा है लेकिन संक्रमित मिलने वाले मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में रविवार को 6345 सैंपल की जांच की गयी जिसमें 13 संक्रमित मिले. जिले में कई स्थानों पर कैंप लगाकर सैंपल की जांच कराया जा रहा है.
विशेषकर शहरी क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर कैंप लगाकर सैंपल की जांच किया जा रहा है. रविवार को मिले पॉजिटिव मरीज के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 2700 अधिक हो गयी है. हालांकि इनमें अधिकांश स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. ऐसे में जिले में मात्र 121 एक्टिव केस बचा है.
जिले में रिकवरी दर 95 प्रतिशत हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि रविवार को सदर अस्पताल में 49 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 5 पॉजिटिव मिले. पीएचसी हुलासगंज द्वारा 638 सैंपल की जांच की गयी जिसमें 4 पॉजिटिव मिले.
पीएचसी सिकरिया द्वारा शहरी क्षेत्र में कई स्थानों में कैंप लगाकर 1859 सैंपल की जांच की गयी जिसमें 2 पॉजिटिव मिले. पीएचसी ओकरी द्वारा 663 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 1 पॉजिटिव मिला. पीएचसी घोसी द्वारा 830 सैंपल की जांच की गयी, पीएचसी काको द्वारा 606 सैंपल की जांच की गयी.
posted by ashish jha