नियोजित शक्षिकों को प्रमाणपत्र जमा करने का नर्दिेश
नियोजित शिक्षकों को प्रमाणपत्र जमा करने का निर्देश प्रमाणपत्र जमा नहीं करने पर स्थगित रहेगा वेतन रतनी(जहानाबाद). नियोजित शिक्षकों का वेतनमान दिये जाने को लेकर वेतन का निर्धारण कर दिया गया है. उक्त आशय की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुजीव अंसारी ने दी. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रखंड में 500 नियोजित शिक्षकों में 50 […]
नियोजित शिक्षकों को प्रमाणपत्र जमा करने का निर्देश प्रमाणपत्र जमा नहीं करने पर स्थगित रहेगा वेतन रतनी(जहानाबाद). नियोजित शिक्षकों का वेतनमान दिये जाने को लेकर वेतन का निर्धारण कर दिया गया है. उक्त आशय की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुजीव अंसारी ने दी. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रखंड में 500 नियोजित शिक्षकों में 50 शिक्षकों को छोड़कर अन्य सभी शिक्षकों का वेतन निर्धारण कर दिया गया है. बीइओ ने बताया कि जो 50 शिक्षक अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं सेवा पुस्तिका जमा नहीं कर रहे हैं जिसके कारण वेतन निर्धारण लंबित हैं. उन्होंने बताया कि प्रधान शिक्षकों के बीच जिसकी चर्चा की गयी है. जिसमें बताया गया है कि इन लोगों का प्रमाण पत्र पत्र जाली है. इसलिए प्रमाण पत्र नहीं दिखा रहे हैं. वैसे शिक्षकों को कड़ा निर्देश दिया गया है कि अपना प्रमाण पत्र व सेवा पुस्तिका शीघ्र जमा करें अन्यथा वेतन निर्धारण के अभाव में वेतन स्थगित रहेगा. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि 10 बजे से पहले तीन बजे के बाद विद्यालय का निरीक्षण किया जायेगा. इसलिए सभी प्रधानाध्यापक को निदेशित किया कि समय से विद्यालय का संचालन करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी.