खाद्य निगम के गोदाम पर दलालों का शिकंजा

खाद्य निगम के गोदाम पर दलालों का शिकंजा करपी (अरवल). बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम व कार्यालय पर दलालों का शिकंजा कसता ही जा रहा है. इससे जविप्र विक्रेता भी परेशान हो रहे हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक जप्रवि विक्रेता ने बताया कि हम लोगों को अक्सरहां घटिया सामग्री मिलती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:29 PM

खाद्य निगम के गोदाम पर दलालों का शिकंजा करपी (अरवल). बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम व कार्यालय पर दलालों का शिकंजा कसता ही जा रहा है. इससे जविप्र विक्रेता भी परेशान हो रहे हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक जप्रवि विक्रेता ने बताया कि हम लोगों को अक्सरहां घटिया सामग्री मिलती है. कुछ माह पूर्व इसकी शिकायत विभागीय पदाधिकारियों से की गयी थी. पदाधिकारियों ने आगे से ऐसा न करने की हिदायत देकर मामला शांत करवा दिया गया. इसके बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ. इन लोगों ने बताया कि हम लोग चेक के माध्यम से ट्रांसपोर्टिंग चार्ज का भुगतान एक माह पूर्व कर देते हैं. लेकिन ,खाद्यान्न उठाव करने समय पुन: ट्रांसपोटिंग चार्ज के रूप में राशि ली जाती है.इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी से दूरभाष पर पूूछे जाने पर बताया कि इस संबंध में डीएम ही बता सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version