करेंट लगने से किसान की मौत

करेंट लगने से किसान की मौत पिंजौरा गांव के समीप लगे ट्रांसफर्मर के पोल से लगा करेंट पोल में प्रवाहित हो रही थी बिजली जहानाबाद. जिले के भेलावार ओपी अंतर्गत पिंजौरा गांव के निवासी किसान रामविलास यादव(35वर्ष) की करेंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे यह घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:00 PM

करेंट लगने से किसान की मौत पिंजौरा गांव के समीप लगे ट्रांसफर्मर के पोल से लगा करेंट पोल में प्रवाहित हो रही थी बिजली जहानाबाद. जिले के भेलावार ओपी अंतर्गत पिंजौरा गांव के निवासी किसान रामविलास यादव(35वर्ष) की करेंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे यह घटना हुई. लाश का यहां सदर अस्पताल में अन्त्य परीक्षण कराया गया. ग्रामीणों के अनुसार रामविलास यादव पेशे से किसान थे. कृषि कार्य के लिए ही वे खेत की ओर जा रहे थे. जब वे अपने गांव से निकल कर थोड़े ही दूर पर लगे ट्रांसफार्मर के समीप पहुंचे तो उनका हाथ ट्रांसफार्मर लगे लोहे के पोल से स्पर्श कर गया. बिजली प्रवाहित होते रहने के कारण उनके एक हाथ की तीन अंगूलियां पूरी तरह से जल गयी और उन्होंने तड़प-तड़पकर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. खेत में काम कर रहे लोगों ने जब उन्हें छटपटाते देखा तो समीप आए तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. घटना की सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया.

Next Article

Exit mobile version