profilePicture

देवर ने ही दिया सुषमा का घर उजाड़

देवर ने ही दिया सुषमा का घर उजाड़भाई जैसा पवित्र रिश्ता फिर से हुआ कलंकित थोड़ी सी संपत्ति विवाद में की गयी हत्या रात को सोते समय दिया घटना को अंजाम जहानाबाद . अपने सहोदर भाई के हाथों की गयी हत्या से भाई जैसा रिश्ता एक बार फिर कलंकित हो गया है. जिले के परसबिगहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:48 PM

देवर ने ही दिया सुषमा का घर उजाड़भाई जैसा पवित्र रिश्ता फिर से हुआ कलंकित थोड़ी सी संपत्ति विवाद में की गयी हत्या रात को सोते समय दिया घटना को अंजाम जहानाबाद . अपने सहोदर भाई के हाथों की गयी हत्या से भाई जैसा रिश्ता एक बार फिर कलंकित हो गया है. जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के मित्र बिगहा में 27 वर्षीय मृत्युंजय की हत्या मंझले सहोदर भाई राकेश ने ही कर डाली. मृत्युंजय की पत्नी टाऊन थाना क्षेत्र के हसौड़ा निवासी सुषमा देवी का घर अपने ही देवर के हाथों उजड़ गया. जब लोगों ने अपनों के द्वारा घर उजाड़े जाने की खबर बुधवार की सुबह सुनी तो सारे लोग सन्न रह गये . चारों तरफ मातमी सन्नाटा एवं रोने की आवाज सुनाई दे रही थी. पत्नी सुषमा का रो-रो कर बुरा हाल था. दहाड़ मार कर रो रही सुषमा के दुधमुंहे एक माह का बच्चा केवल अपनी आंखों से टूकटूक निहार रहा था. 10 वर्ष के नीचे की दो बच्ची जो लोगों की भीड़ देखकर सिर्फ रो रही थी. ऐसे में इस घटना के बाद तीन बच्चे व पत्नी का भरण पोषण का सारा भार पिता साधू शरण यादव के कंधों पर आ गया है. समाचार लिखे जाने तक स्थानीय थाने में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर सभी परिवार के दाहसंस्कार में व्यस्त रहने एवं दाह संस्कार के बाद ही प्राथमिकी दर्ज होने की बात बतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version