नवविवाहित जोड़ों को उपलब्ध करायी गयी विदाई सामग्री
नवविवाहित जोड़ों को उपलब्ध करायी गयी विदाई सामग्री मखदुमपुर. कन्या विवाह एवं विकास सोसायटी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 15 नवविवाहित जोड़ों को विदाई सामग्री उपलब्ध कराया गया. नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को ट्रंक, वस्त्र, गद्दा एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष गिरजा सिन्हा ने […]
नवविवाहित जोड़ों को उपलब्ध करायी गयी विदाई सामग्री मखदुमपुर. कन्या विवाह एवं विकास सोसायटी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 15 नवविवाहित जोड़ों को विदाई सामग्री उपलब्ध कराया गया. नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को ट्रंक, वस्त्र, गद्दा एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष गिरजा सिन्हा ने की. इस मौके पर उन्होंने सोसायटी द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे गरीब परिवार को काफी राहत मिलेगी. वहीं सोसायटी द्वारा इस मौके पर दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या तथा बाल विवाह जैसे कुरीतियों से लोगों को दूर रहने का आह्वन किया गया. ग्रामीण इलाकों से आये लोगों को बताया गया कि बच्चों को शिक्षित करें तभी उनका विवाह करें. कार्यक्रम का संचालन वार्ड पार्षद रामागोस्वामी द्वारा किया गया. इस मौके पर सोसायटी के विकास कुमार, संजय कुमार, रंजन कुमार आदि उपस्थित थे.