profilePicture

नि:शुल्क सिलाई प्रशक्षिण केंद्र उद्घाटन

नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र उद्घाटन करपी (अरवल). बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के तहत शहर तेलपा में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया,जिसका उद्घाटन प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शंभू भारद्वाज ने किया. उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा चलायी जा रही दशरथ मांझी कौशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 6:23 PM

नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र उद्घाटन करपी (अरवल). बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के तहत शहर तेलपा में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया,जिसका उद्घाटन प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शंभू भारद्वाज ने किया. उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा चलायी जा रही दशरथ मांझी कौशल विकास योजना दलित, महादलित युवक- युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने की एक महत्वकांक्षी योजना है . आप लोग इससे जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बन सकते हैं. आप लोगों को तीन माह तक केवल चार घंटे प्रशिक्षण केंद्र पर समय देना होगा. इसमें 100 रुपये प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि भी आप सबों को मिलेगी. आप सभी नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर घर बैठे सिलाई -कढ़ाई कर पैसा कमा सकते हैं. इस मौके पर केंद्र प्रभारी रंंजीत रंजन, सेवानिवृत शिक्षक गोपाल सिंह, संतोष शर्मा, राजीव रंजन, डाॅ. प्रीति वर्मा, शमशेर खां समेत अन्य लोग उपस्थित थे. केंद्र प्रभारी ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद प्रमाणपत्र भी दिये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version