पहले दी जाती है ट्रेनिंग फिर उतारा जाता है फल्डि में
पहले दी जाती है ट्रेनिंग फिर उतारा जाता है फिल्ड में कम उम्र के लड़कों से कराया जाता है क्राइमछोटे-छोटे अपराध में एक्सपर्ट होने पर गैंग में किया जाता है शामिलजहानाबाद के हुलासगंज क्षेत्र का है अर्न्तजिला गिरोह का सरगना गिरफ्तार कुख्यात लुटेरा श्याम ने उगले कई राज न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल एसपी […]
पहले दी जाती है ट्रेनिंग फिर उतारा जाता है फिल्ड में कम उम्र के लड़कों से कराया जाता है क्राइमछोटे-छोटे अपराध में एक्सपर्ट होने पर गैंग में किया जाता है शामिलजहानाबाद के हुलासगंज क्षेत्र का है अर्न्तजिला गिरोह का सरगना गिरफ्तार कुख्यात लुटेरा श्याम ने उगले कई राज न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल एसपी ने कहा शीघ्र पकड़े जायेंगे गैंग के सभी सदस्य जहानाबाद . टेहटा ओपी अंतर्गत सुगांव के समीप से गिरफ्तार लुटेरा सुमन सौरव उर्फ श्याम को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इंडिया वन एटीएम लूटकांड में उसकी गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. जिसके आधार पर पुलिस सक्रिय है. एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि फिलहाल पकड़े जाने के डर से गिरोह के सभी सदस्य इधर उधर फरार हो गये हैं लेकिन शीघ्र वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे. मिली जानकारी के अनुसार यह अंतरजिला अपराधी गिरोह जहानाबाद के अलावा नालंदा, गया और औरंगाबाद जिले के इलाके में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है. बैंक लूट,डकैती ,चोरी, वाहन लूट, राहजनी के अलावा सामानों से भरे ट्रक लूटने की अापराधिक कारस्तानी इसमें शामिल है. सरगना जहानाबाद जिले का निवासी है. सबसे गंभीर मामला यह पता चला है कि जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में सरगना कम उम्र के लड़कों को पैसे का प्रलोभन देकर इकट्ठा करता है. उसे चोरी, डकैती व लूट की घटना को अंजाम देने की ट्रेनिंग दी जाती है और प्रयोग के तौर पर पहले छोटे-छोटे क्राइम में उतारा जाता है फिर एक्सपर्ट हो जाने पर उसे गिरोह का स्थायी सदस्य बना लिया जाता है. खबर के अनुसार जहानाबाद जिला मुख्यालय में गिरोह के आधे दर्जन अपराधी बाजाब्ता डेरा लेकर रह रहा है. कोई विद्यार्थी बनकर रह रहा है तो कोई रोजगार की तलाश करने के नाम पर . लेकिन ऐसे लड़के घूम-घूम कर रेकी करते हैं और फिर टारगेट स्थान पर घटना को अंजाम देते हैं. सुमन सौरव उर्फ श्याम नामक जिस लुटेरे की गिरफ्तारी टेहटा ओपी अध्यक्ष ज्योति वसु ने की वह टेहटा में फिर से किसी घटना को अंजाम देने के लिए रेकी करने आया था. पुलिस के अनुसार कम उम्र में ही इस लुटेरे का आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है. उसका पिता भी अपराध जगत से जुड़ा रहता था जो सजायाप्ता भी है. बहरहाल इससे मिले अहम सुराग के आधार पर पुलिस अपना काम कर रही है. उक्त सभी विन्दुओं को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि गैंग के सभी सदस्यों को डिटेक्ट कर लिया गया है.