आरटीजीएस से होगा पेंशनर्स का भुगतान
आरटीजीएस से होगा पेंशनर्स का भुगतान रतनी(जहानाबाद). प्रखंड मुख्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मुकेश कुमार ने की. बैठक में सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान करने को कहा गया एवं अकांउट नंबर लेने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया. इसके लिए उन्होंने कहा […]
आरटीजीएस से होगा पेंशनर्स का भुगतान रतनी(जहानाबाद). प्रखंड मुख्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मुकेश कुमार ने की. बैठक में सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान करने को कहा गया एवं अकांउट नंबर लेने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया. इसके लिए उन्होंने कहा कि हर पंचायत मुख्यालय में बैठक कर लाभुकों के पासबुक की फोटो कॉपी लें ताकि एक भी पेंशनर्स छूट न सकें. वहीं बीडीओ ने कहा कि सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि जीरो बैलेंस पर खाता खोलें. खाता खोलने में कोताही बरतने पर प्रबंधकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा. इस अवसर पर पंचायत सचिव बाल्मिकी शर्मा, राम विजय सिंह, विमल कुमार सहित सभी पंचायत सचिव मौजूद थे.