धान फसल की क्रॉप कटिंग करायी गयी
धान फसल की क्रॉप कटिंग करायी गयीअरवल. जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णनंद चक्रवर्ती एवं डीडीसी बिन्देश्वरी प्रसाद की संयुक्त देखरेख में धान फसल की क्रॉप कटिंग करायी गयी . इन पदाधिकारियों की उपस्थिति में बेलखरा पंचायत के शेखपुरा गांव में रणधीर सिंह के खेत में कटनी हुई. 10 गुणा 5 मीटर में श्री विधि से धान […]
धान फसल की क्रॉप कटिंग करायी गयीअरवल. जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णनंद चक्रवर्ती एवं डीडीसी बिन्देश्वरी प्रसाद की संयुक्त देखरेख में धान फसल की क्रॉप कटिंग करायी गयी . इन पदाधिकारियों की उपस्थिति में बेलखरा पंचायत के शेखपुरा गांव में रणधीर सिंह के खेत में कटनी हुई. 10 गुणा 5 मीटर में श्री विधि से धान को दौनी कर तौल कराया गया. तौल में 77 क्विंटल 36 किलो प्रति हेक्टयर में उपज दर मापा गया. दूसरी ओर द्वय पदाधिकारियों ने बलिदाद पंचायत के रूपी बिगहा गांव के किसान दुधनाथ अकेेला की खेत में कटनी करायी गयी. अकेला के खेत में शंकर प्रभेद यू एस 382 प्रभेद श्री विधि से लगाया गया है. कटनी के बाद दौनी कर वजन कराया गया. वजन से प्रति हेक्टयर 105 क्विंटल उत्पादन दर अंकित किया गया. इस मौके पर कलेर प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी समन्वयक सुरेंद्र सिंह, विनोद कुमार एवं स्थानीय किसान सलाहकार उपस्थित थे.