अपने दायत्विों का नर्विहन करते रहें भाजपा कार्यकर्ता: चितरंजन

अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें भाजपा कार्यकर्ता: चितरंजन फोटो कलेर 1 भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते पूर्व विधायक चितरंजन कुमारकलेर(अरवल). महेंदिया स्थित संस्कृत महाविद्यालय में भाजपा कार्यकर्त्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कलेर भाजपा अध्यक्ष संतोष कुमार ने की. कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए अरवल के पूर्व विधायक एवं बिहार भाजपा के प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 8:50 PM

अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें भाजपा कार्यकर्ता: चितरंजन फोटो कलेर 1 भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते पूर्व विधायक चितरंजन कुमारकलेर(अरवल). महेंदिया स्थित संस्कृत महाविद्यालय में भाजपा कार्यकर्त्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कलेर भाजपा अध्यक्ष संतोष कुमार ने की. कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए अरवल के पूर्व विधायक एवं बिहार भाजपा के प्रदेश मंत्री चितरंजन कुमार ने कहा कि कार्यकर्त्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पार्टी का सक्रिय सदस्य बनाएं. पूर्व विधायक ने बीते कई माह से चलाये जा रहे सक्रियता अभियान की समीक्षा की . पूर्व विधायक ने कार्यकर्त्ताओं से कहा कि हम सभी को बिना किसी भेदभाव के लोगों के बीच कार्य करनी चाहिए. साथ ही कहा कि सोन कैनाल नहर की जो उड़ाही एवं मरम्मत के लिए जो कार्य किया गया था. अब वह शुरू हो चुका है. हो रहे काम पर पैनी नजर रखें. इन्होंने संगठन को मजबूत करने की भी कार्यकर्ताओं से अपील की. बैठक में पूर्व विधायक चितरंजन कुमार के अलावा, अरवल जिला भाजपा अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, जिला महामंत्री अश्वथामा शर्मा, श्रीकांत शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version