नकली अधिकरी बनकर लगा दी दो हजार की चपत

नकली अधिकरी बनकर लगा दी दो हजार की चपत मोबाइल फोन से पूछ लिया पासवर्ड व खाता नंबर पीएनबी के ग्राहक के साथ हुई जालसाजी फिर सक्रिय हुए साइबर क्राइम करने वाले अपराधी जहानाबाद. पीएनबी का अधिकारी वन एक युवक को दिया झांसा, मोबाइल फोन पर ले लिया पूरा ब्योरा और लगा दी दो हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 8:50 PM

नकली अधिकरी बनकर लगा दी दो हजार की चपत मोबाइल फोन से पूछ लिया पासवर्ड व खाता नंबर पीएनबी के ग्राहक के साथ हुई जालसाजी फिर सक्रिय हुए साइबर क्राइम करने वाले अपराधी जहानाबाद. पीएनबी का अधिकारी वन एक युवक को दिया झांसा, मोबाइल फोन पर ले लिया पूरा ब्योरा और लगा दी दो हजार रुपये की चपत. इस बार साइबर क्राइम का भुक्तिभोगी हुआ शिवगंज मोकरी गांव का निवासी युवक रूपम कुमार. अपने खाते से दो हजार रुपये अपराधियों के द्वारा निकाल लिए जाने की सूचना पीडि़त युवक ने पंजाब नेशनल बैंक जहानाबाद शाखा में दी है. दरअसल इस युवक के साथ वही घटना हुई. जैसा की पूर्व में कई लोगों के साथ हो चुकी है. मोबाइल नंबर 8578915503 से इस युवक के पास फोन आया. फोन करने वाले ने अपने को पीएनबी जहानाबाद का अधिकारी बताया और कहा कि आपका एटीएम बंद होनेवाला है. यदि चालू रखना है तो पासवर्ड और खाता संख्या बताएं. बिना सोचे-समझे युवक रूपक ने पूरा ब्योरा दे दिया. बैंक का खाता क्रमांक और एटीएम का पासवर्ड जानने के बाद मोबाइल फोन बंद हो गया. कुछ ही देर में आ गया दो हजार रुपये निकल जाने का संदेश. मोबाइल फोन पर आए मैसेज पढ़कर युवक सन्न हो गया और फिर नकली अधिकारी को फोन लगाया तो उसे उसकी धमकी सुननी पड़ी. युवक के खाते पर मात्र दो हजार ही रुपये थे. इस तरह की घटना यहां कई बार हो चुकी है. बैंकों ने बार-बार सुझाव दिया है कि मोबाइल फोन पर किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी न दें. बावजूद इसके सजग नहीं रहने से लोग भुक्तभोगी हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version