हर हाल में अपराध पर रखें नियंत्रण
जहानाबाद : एसडीपीओ अशफाक अंसारी ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्ठी (क्राइम मीटिंग) की, जिसमें जिले के सभी इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष और ओपी के प्रभारी उपस्थित थे. घंटों चली इस मीटिंग में एसडीपीओ ने हर हालत में अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए विधि -व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त रखने का पुलिस अफसरों […]
जहानाबाद : एसडीपीओ अशफाक अंसारी ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्ठी (क्राइम मीटिंग) की, जिसमें जिले के सभी इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष और ओपी के प्रभारी उपस्थित थे.
घंटों चली इस मीटिंग में एसडीपीओ ने हर हालत में अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए विधि -व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त रखने का पुलिस अफसरों को निर्देश दिया. बैंक लूट, राहजनी, छिनतई ,चोरी ,बाइक लूट की घटना न हो, इसके लिए चौकसी तेज करने और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी तेज करने का भी निर्देश दिया . उन्होंने एक-एक कर थाने में दर्ज कांडों की समीक्षा की और कहा कि उसके निष्पादन के लिए अनुसंधान में तेजी लाएं.
शहर में लगातार बाइक चेकिंग अभियान चलाने और हर संदिग्ध चेहरे को रोककर पूछताछ किये जाने को निर्देशित किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि विधि -व्यवस्था सुदृ़ढ रखने के मामले में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.