Advertisement
जनवरी तक आठ पंचायतें होंगी खुले में शौच से मुक्त
जहानाबाद(नगर) : जनवरी 2016 तक जिले के आठ पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाया जायेगा . इस कार्य में लगे कर्मी व क्रांतिदूत अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन इमानदारीपूर्वक करें , तभी इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है . उक्त बातें जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति के […]
जहानाबाद(नगर) : जनवरी 2016 तक जिले के आठ पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाया जायेगा . इस कार्य में लगे कर्मी व क्रांतिदूत अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन इमानदारीपूर्वक करें , तभी इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है . उक्त बातें जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में सामुदायिक सहभागिता पर आधारित कार्यशाला के समापन अवसर पर नगर भवन में कही.
उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों एवं मोटिवेटरों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए कार्यशाला मे सीखे गये टुल्स का उपयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि वे अपने-अपने पंचायतों में जाकर लोगों को जागरूक करें. डीएम ने हौसला बढाते हुए कहा कि आप जिले के लिए क्रांतिदूत हैं गांवों में जाकर लोगों को यह अवश्य बताएं की खुले में शौच का सीधा संबंध स्वास्थ्य से है.
मानव मल खुले मे रहने के चलते कई तरह की बीमारियां फैलती है . खुले में शौच से मुक्त बनाकर ही समाज को स्वस्थ रखा जा सकता है. इस मौके पर सभी पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि एवं क्रांतिदूतों ने जिला पदाधिकारी को आश्वस्त किया की वे अपना कार्य ईमानदारी से करेगें तथा जनवरी 2016 तक संबंधित पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करके रहेगें .
विदित हो कि जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा सामुदायिक सहभागिता के आधार पर शौचालय निर्माण एवं इसके इस्तेमाल के संबंध में आठ पंचायतों के प्रतिनिधियों को कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया.
पांच दिनों तक चले इस कार्यशाला में जिले के उतरसेरथू , बारा , अमथुआ , पूर्वी काको , पश्चिमी काको , बौरी , रामपुर तथा सुगांव पंचायत के मुखिया , चयनित क्रांतिदूत , कार्यपालक अभियंता पीएचइडी , जिला समन्वयक आदि उपस्थित थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement