मौकापरस्त ताकतों से रहें सावधान : राबड़ी

जहानाबाद (ग्रामीण). सड़क मार्ग से बाराचट्टी कार्यक्रम में भाग लेने जा रही पूर्व सीएम राबड़ी देवी का जिले में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. राबड़ी देवी के आगमन को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया. शहर के तमाम चौक-चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिग पोस्टर लगाये गये व तोरणद्वार बनाये गये थे. कार्यकर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2013 10:23 PM

जहानाबाद (ग्रामीण). सड़क मार्ग से बाराचट्टी कार्यक्रम में भाग लेने जा रही पूर्व सीएम राबड़ी देवी का जिले में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. राबड़ी देवी के आगमन को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया. शहर के तमाम चौक-चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिग पोस्टर लगाये गये व तोरणद्वार बनाये गये थे.

कार्यकर्ता सुबह से ही पूर्व सीएम के आगमन को लेकर जिले की सीमा पर डटे थे. सीमा में प्रवेश करते ही कार्यकर्ताओं ने राबड़ी देवी को फूल-मालाओं से लाद दिया. इसके बाद शहर में भी जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. काको मोड़, फिदा हुसैन मोड़, अस्पताल मोड़, चकबंदी ऑफिस, बतीस भवरिया, पार्टी कार्यालय, आंबेडकर चौक समेत कई जगहों पर पूर्व सीएम का स्वागत के लिए कार्यकर्ता खड़े थे. जगह-जगह हो रहे स्वागत से राबड़ी देवी अभिभूत नजर आयीं तथा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी दिया. पूर्व सीएम के साथ उनके दोनों पुत्र तेजस्वी एवं तेज प्रताप भी थे. तेज प्रताप अपनी मां के ही गाड़ीमें सवार थे जहां से हाथ बाहर निकाल कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. उनके पीछे उनके भाई तेजस्वी यादव चल रहे थे. कार्यकर्ताओं ने पार्टी के युवराज का भी जम कर स्वागत किया एवं जम कर नारे लगाये. राबड़ी देवी जिस गाड़ी में बैठी थी उसी गाड़ी में ध्वनि विस्तारक यंत्र भी लगा था. वाहन में बैठे-बैठे ही पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव को साजिश के तहत विरोधियों ने फंसाया है. आज सूबे में सांप्रदायिक शक्तियां पांव पसार रही है. सूबे की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. मौके परस्त ताकतों से सावधान रहने की आवश्यकता है. लालू जी के जेल जाने के बाद राबड़ी देवी ने कड़े तेवर दिखाते हुए भाजपा एवं जदयू पर भी जम कर बरसी. उन्होंने कहा कि जदयू-भाजपा दोनों एक ही सिक्के के पहलू हैं. दोनों की नीयत सूबे के प्रति ठीक नहीं है. ऐसे में कार्यकर्ता जागरूक होकर लालू जी के हाथों को मजबूत करें तथा आगामी लोक सभा चुनाव में मौका परस्त ताकतों को मुंह तोड़ जवाब दें. राबड़ी देवी के काफिले के साथ पूर्व विधायक सच्चिदानंद यादव, अवधेश सिंह यादव, पूर्व मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव समेत राजद के कई नेता साथ चल रहे थे. शहर में इमलियाचक निवासी अवधेश सिंह यादव द्वारा राबड़ी देवी के आगमन को लेकर पूरे शहर को राजद के झंडा एवं पोस्टरों से सजाया गया था. साथ ही कई जगहों पर तोरण द्वार भी बनाये गये थे. पार्टी जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही, मां कमला चंद्रिका ग्रुप के संजय कुमार, धर्मपाल यादव, मुंदर लाल यादव, छत्रधारी यादव, रविकांत, तल्लु यादव समेत कई आरजेडी नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में पूर्व सीएम का स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version