ग्रामीणों ने जाम की सड़क

रतनी. प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर मोड़ के समीप ग्रामीणों ने अबगिला में हाइ स्कूल की स्वीकृति की मांग को लेकर सड़क जाम किया. सड़क जाम के कारण जहानाबाद-अरवल एनएच 110 पर घंटों यातायात बाधित रहा. भाकपा (माले) द्वारा जिप सदस्य उपाध्याय यादव एवं करीमन दास के नेतृत्व में सड़क जाम के दौरान नेताओं ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2013 10:27 PM

रतनी. प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर मोड़ के समीप ग्रामीणों ने अबगिला में हाइ स्कूल की स्वीकृति की मांग को लेकर सड़क जाम किया. सड़क जाम के कारण जहानाबाद-अरवल एनएच 110 पर घंटों यातायात बाधित रहा.

भाकपा (माले) द्वारा जिप सदस्य उपाध्याय यादव एवं करीमन दास के नेतृत्व में सड़क जाम के दौरान नेताओं ने कहा कि अबगिला में पूर्व से उच्च विद्यालय बनाने की बात तय हुई थी. प्रशासनिक मिलीभगत से अबगिला गांव में हाइ स्कूल न बना कर बढ़ेता स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय को हाइ स्कूल में उत्क्रमित किया जा रहा है. नेताओं ने कहा कि अबगिला में काफी मात्र में जमीन भी उपलब्ध है तथा छात्रों की संख्या भी काफी अधिक है. इसके बावजूद एक साजिश के तहत गरीब के बच्चों को पढ़ाई से वंचित किया जा रहा है. जिला प्रशासन अगर ग्रामीणों की मांगों को अनसुनी करेगा, तो आंदोलन और तेज होगा. इधर सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे अंचलाधिकारी श्रीधर पांडेय ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन वे कुछ भी समझने को तैयार नहीं थे. आखिरकार डीपीओ कामेश्वर प्रसाद द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया गया. हालांकि इस बीच करीब एक घंटा तक जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर यातायात ठप रहा.

Next Article

Exit mobile version