बीडीओ ने लिया विखंडन कार्य का जायजा
बीडीओ ने लिया विखंडन कार्य का जायजाआपत्ति लिये जाने के बाद ही होगा सूची का प्रकाशन रतनी (जहानाबाद). प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आसन्न पंचायत चुनाव को लेेकर चल रहे मतदाता सूची विखंडन कार्य की वार्ड वार समीक्षा की […]
बीडीओ ने लिया विखंडन कार्य का जायजाआपत्ति लिये जाने के बाद ही होगा सूची का प्रकाशन रतनी (जहानाबाद). प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आसन्न पंचायत चुनाव को लेेकर चल रहे मतदाता सूची विखंडन कार्य की वार्ड वार समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान बीडीओ ने कहा कि विखंडन कार्य शीघ्र पूरा करें तथा किसी भी तरह की परेशानी हो तो हमें बताएं , बीडीओ ने बताया कि विखंडन कार्य पूरा होते ही जिन लोगों का नाम नहीं है ,या गलत हो गया है तो उसके लिए दावा आपत्ति लिया जायेगा. दावा आपत्ति लिए जाने के बाद फाइनल सूची का प्रकाशन करा दिया जायेगा. इस मौके पर पंचायत सचिव बाल्मिकी शर्मा, नंदकिशोर सिंह, योगेंद्र पासवान, विमल कुमार सहित सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे.