अप्रैल से अब तक हत्या की चार घटनाएं हुईं
अप्रैल से अब तक हत्या की चार घटनाएं हुईंअरवल(ग्रामीण). वंशी प्रखंड के मोगंलापुर गांव में इस साल अप्रैल से अब तक हत्या की चार घटनाएं हुईं. हत्या किन कारणों से हुई यह जांच का विषय है .विगत अप्रैल माह से नजर दौड़ाएं तो उक्त गांव की मालती देवी की हत्या कटनी करने के दौरान कर […]
अप्रैल से अब तक हत्या की चार घटनाएं हुईंअरवल(ग्रामीण). वंशी प्रखंड के मोगंलापुर गांव में इस साल अप्रैल से अब तक हत्या की चार घटनाएं हुईं. हत्या किन कारणों से हुई यह जांच का विषय है .विगत अप्रैल माह से नजर दौड़ाएं तो उक्त गांव की मालती देवी की हत्या कटनी करने के दौरान कर दी गयी थी. पुन: 30 मई 2015 को रंबीर कपुर की हत्या शाम में शौच के लिए जाने के क्रम में कर दी गयी. आठ सितंबर 2015 को मदन मोहन शर्मा उर्फ गांधी शर्मा की उसी कब्रिस्तान के पास अपराधियों ने हत्या कर दी. जहां बीते शाम प्रमोद प्रसाद गुप्ता की हत्या हुई है. गांधी शर्मा के नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में अबतक पुलिस असफल रही है जब कि दो की हत्या में पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर अपना पल्ला झाड़ लिया.