जिले में ई-ऑफिस के लिए कवायद शुरू

जिले में ई-ऑफिस के लिए कवायद शुरूप्रधान सहायकों को नेट के माध्यम से फाइल निष्पादन की दी गयी जानकारीफोटो- 07 जहानाबाद(नगर). जिले में ई-ऑफिस की कवायद शुरू हो गयी है. कार्यालय को पेपरलेस बनाने के लिए प्रधान सहायकों को जानकारी दी गयी साथ ही उन्हें बताया गया कि कैसे ऑन-लाइन फाइल बनाना है तथा उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 7:48 PM

जिले में ई-ऑफिस के लिए कवायद शुरूप्रधान सहायकों को नेट के माध्यम से फाइल निष्पादन की दी गयी जानकारीफोटो- 07 जहानाबाद(नगर). जिले में ई-ऑफिस की कवायद शुरू हो गयी है. कार्यालय को पेपरलेस बनाने के लिए प्रधान सहायकों को जानकारी दी गयी साथ ही उन्हें बताया गया कि कैसे ऑन-लाइन फाइल बनाना है तथा उस फाइल का निष्पादन करना है. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित प्रधान सहायकों की बैठक में उन्हें बताया गया कि नेट के माध्यम से कैसे फाइलों का निष्पादन एवं रखरखाव किया जायेगा. बैठक में वरीय उप समाहर्ता रविभुषण ने प्रधान सहायकों को कैशबुक अपडेट रखने तथा पेंडिंग कार्यों का निष्पादन शीघ्र करने को कहा. वहीं हाइकोर्ट से संबंधित केसों के निष्पादन में तेजी लाने तथा मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, लोकायुक्त, मानवाधिकार, जन शिकायत आदि से सबंधित मामलों का निष्पादन ससमय करने को कहा गया. प्रधान सहायकों को बताया गया कि कैसे कार्यालय में फाइलों का रखरखाव एवं निष्पादन करना है. साथ ही फाइलों की उपयोगिता के आधार पर उसका समय से निष्पादन सुनिश्चित करना है. बैठक में प्रधान सहायकों को अपने अधीनस्थ कर्मियों के कार्यों पर भी नजर रखने तथा फाइलों के निष्पादन में देरी न हो यह सुनिश्चित करने को कहा गया. बैठक में सभी विभाग के प्रधान सहायक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version