सीएम के सात नश्चियों के प्रति गंभीर बनें अफसर :मंत्री

सीएम के सात निश्चयों के प्रति गंभीर बनें अफसर :मंत्री नवादा गांव में डाॅ विनयन की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर दी श्रद्धांजलि सुगांव बांध का निर्माण व पइन की सफाई के लिए जन मुक्ति आंदोलन ने सौंपा ज्ञापन जहानाबाद . जन मुक्ति आंदोलन संगठन के संस्थापक डाॅ विनयन वंचितों व शोषितों के सच्चे हितैषी थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 8:36 PM

सीएम के सात निश्चयों के प्रति गंभीर बनें अफसर :मंत्री नवादा गांव में डाॅ विनयन की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर दी श्रद्धांजलि सुगांव बांध का निर्माण व पइन की सफाई के लिए जन मुक्ति आंदोलन ने सौंपा ज्ञापन जहानाबाद . जन मुक्ति आंदोलन संगठन के संस्थापक डाॅ विनयन वंचितों व शोषितों के सच्चे हितैषी थे. उनके उत्थान के लिए और उन्हें बराबर की हकदारी दिलाने के लिए वे सदैव संघर्षरत रहते थे. शनिवार को काको प्रखंड के नवादा गांव स्थित आश्रम में स्थापित डाॅ विनयन की प्रतिमा पर मार्ल्यापण करने के बाद सूबे के पीएचइडी व कानून मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने ये बातें कहीं. जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में मंत्री नवादा गांव आये थे. मार्ल्यापण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि डाॅ विनयन को श्रद्धांजलि देकर वे गौरवान्वित हैं. इन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों के प्रति अधिकारी गंभीर बनें. क्योंकि उनके सात निश्चयों के पूरे होने से जनहित के सारे काम पूरे हो जाएंगे, जिसमें दो निश्चय के तहत हर घर मेंं शौचालय और पेयजल पहुंचाना उनकी जिम्मेवारी है. इस मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता जनमुक्ति आंदोलन के जिला संयोजक हरिलाल प्रसाद यादव ने की. इस मौके पर संगठन के गढ़वा जिले के प्रभारी संतलाल प्रसाद के अलावा राजद किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष छत्रधारी यादव, भीम सिंह ,जदयू जिलाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण, सुरेश यादव, सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम में मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत सुगांव बांध का जीर्णोद्वार कार्य और पइन की सफाई कराने की मांग को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा.

Next Article

Exit mobile version