अमथुआ शरीफ में सलाना उर्स मुबारक आज
अमथुआ शरीफ में सलाना उर्स मुबारक आज जहानाबाद (सदर). काको प्रखंड क्षेत्र के अमथुआ में सालाना उर्स मुबारक आज होगी. इसके लिए अमथुआ खानाकाह हेचाविया के नाजीम सह जदयू नेता मेराज अहमद द्वारा तैयारी जोर शोर से की जा रही है. सैय्यद शाह, मो हेयात रहमानी रहमतुल्लाह अलैह की उर्स कमेटी के लोगों द्वारा समारोह […]
अमथुआ शरीफ में सलाना उर्स मुबारक आज जहानाबाद (सदर). काको प्रखंड क्षेत्र के अमथुआ में सालाना उर्स मुबारक आज होगी. इसके लिए अमथुआ खानाकाह हेचाविया के नाजीम सह जदयू नेता मेराज अहमद द्वारा तैयारी जोर शोर से की जा रही है. सैय्यद शाह, मो हेयात रहमानी रहमतुल्लाह अलैह की उर्स कमेटी के लोगों द्वारा समारोह की सफलता के लिए तैयारी जोर- शोर से की जा रही है.