23वीं बरसी पर विरोध मार्च
23वीं बरसी पर विरोध मार्च अरवल. बाबरी मस्जिद विध्वंस के 23वीं बरसी पर माले ने शहर में विरोध मार्च निकाला एवं भगत सिंह चौक पर नुक्कड़ सभा की. विरोध मार्च माले कार्यालय से निकल कर शहर के विभिन्न सड़कों से गुजर कर भगत सिंह चौक पहुंचा जहां यह सभा में तब्दील हो गया. सभा में […]
23वीं बरसी पर विरोध मार्च अरवल. बाबरी मस्जिद विध्वंस के 23वीं बरसी पर माले ने शहर में विरोध मार्च निकाला एवं भगत सिंह चौक पर नुक्कड़ सभा की. विरोध मार्च माले कार्यालय से निकल कर शहर के विभिन्न सड़कों से गुजर कर भगत सिंह चौक पहुंचा जहां यह सभा में तब्दील हो गया. सभा में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा और आरएसएस मिलकर देश में माहौल खराब कर रहा है. आपसी भाईचारा समाप्त हो रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को नकार दिया . लेकिन महागंठबंधन की सरकार को केवल नारा देने से काम नहीं चलने वाला है. महागंठबंधन सरकार को गरीबों के हित में काम करके दिखाना होगा.वक्ताओं ने कहा कि अरवल में बाथे शंकर बिगहा के पीडि़त परिवारों को न्याय मिलना अभी बाकी है. सभा में पूर्व सांसद रामाश्रय प्रसाद सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक मनाया गया. सभा को दीनानाथ सिंह, सुहेल अख्तर , राम कुमार सहित अन्य ने संबोधित किया. जबकि विरोध मार्च में गणेश यादव, जितेंद्र यादव, उपेंद्र पासवान, नाथुन ठाकुर आदि मौजूद थे.