परेशानी : पूर्वी उंटा मोहल्ले में ड्रेनेज व सिवरेज सिस्टम ध्वस्तगलियों में बह रहा नाली का गंदा पानी जलजमाव से घरों में है सीलन की स्थिती घर से निकलना भी हो रहा मुश्किल प्रशासन का नहीं जा रहा ध्यान दस हजार से अधिक आबादी है प्रभावित फोटो-1से 5 तक जहानाबाद(नगर). शहर का पूर्वी उंटा मोहल्ले में जलजमाव की स्थिती से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है . ड्रेनेज व सिवरेज सिस्टम ध्वस्त होने के कारण गलियों में नाली का गंदा पानी फैला हुआ है. पूरे मोहल्ले में जलजमाव से घरों में सीलन की स्थिती बनी हुई है . हालात इस कदर बदतर हो गया है कि घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में मोहल्ले में महामारी फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है . मोहल्ले में जलजमाव से करीब दस हजार की आबादी प्रभावित हो रही है. बावजूद इसके नगर प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है तथा मोहल्ले के लोग इसे अपना नियती समझने लगे हैं . नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 09 का यह इलाका सालोंभर जलजमाव की समस्या से घिरा रहता है . मोहल्ला नीचली इलाके में बसे होने के कारण अन्य वार्डों का पानी भी इस वार्ड में प्रवेश कर जाता है , जिससे गरमी के मौसम में भी बरसात का दृश्य देखने को मिलता है . कई मोहल्ले के लोग हैं प्रभावित :पूर्वी उंटा मोहल्ले में जलजमाव की स्थिती तथा गलियों में बह रहा नाली का गंदा पानी से सिर्फ इसी मोहल्ले के लोग प्रभावित नहीं है बल्कि इससे कई मोहल्ले के लोग प्रभावित हैं . पूर्वी उंटा में बना मुख्य गली से होकर रामगढ ,शहीद भगत सिंह नगर, निजामुदीनपुर , आदर्श कॉलोनी , रामानंद कॉलोनी , चर्च के लोग आदि आते-जाते हैं . गलियों में गंदे पानी के जमाव से इन मोहल्ले के लोगों को आने-जाने में काफी पेरशानी होती है . विशेष रूप से स्कुली बच्चे तथा मंदिर जाने वाली महिलाओं को इस परेशानी से जुझना पड़ता है . स्कुल जा रहे बच्चे कई बार गंदे पानी से लेट स्कुल जाने के बजाये घर लौट जाते हैं वहीं मंदिर जा रही महिलाएं जिला प्रशासन पर अपनी खीज उतारतीं देखी जातीं हैं . समस्या का क्या है समाधान:पूर्वी उंटा मोहल्ले में सालो भर होने वाले जलजमाव की समस्या का समाधान तभी संभव है जब प्राचीन देवी मंदिर से अलगना पइन तक नाला का निर्माण कराया जाये . नाला उतनी ऊंचाई पर बने जितनी ऊंचाई पर मोहल्ला बसा है . ताकि घरों से निकलने वाला नाली का गंदा पानी नाले के सहारे अलगना पइन में गिरे . फिलवक्त मोहल्ले में न तो नाला बना है न ही गलियों का पक्कीकरण ही हुआ है . ऐसे में घरों से निकलने वाला नाली का गंदा पानी गलियों में ही फैला रहता है . समस्या समाधान को लेकर कई बार हुआ है आंदोलन :जलजमाव की समस्या के निदान को लेकर मोहल्ले के लोगों द्वारा कई बार आंदोलन भी किया गया है . नगर परिषद कार्यालय तथा समाहरणालय के समक्ष धरना -प्रदर्शन के साथ ही सड़क जाम भी किया गया है . मोहल्ले के लोगों द्वारा उंटा मंदिर के समीप पटना-गया मुख्य मार्ग को जामकर नाला निर्माण की मांग की गयी थी . लेकिन हर बार उन्हें कोरा आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला. मोहल्ले की स्थिती जस का तस है और मोहल्लेवासी घुट-घुटकर जी रहे हैं. क्या कहते हैं मोहल्ले के लोगजलजमाव से काफी परेशानी हो रही है . महामारी फैलने की संभावना है लेकिन प्रशासन इस समस्या का समाधान नहीं कर रहा है . : दीनानाथ दास प्रशासन नहीं चाहता कि इस समस्या का समाधान हो . क्योकि इस मोहल्ले में सिर्फ कमजोर लोग ही रहते हैं . बड़े लोगों के मोहल्ले में काम तुरंत हो जाता है . -रामलेश पासवान जलजमाव से सबसे अधिक परेशानी हम महिलाओं को होती है . घर से निकलना भी मुश्किल रहता है . – पुनिता देवी बार-बार आंदोलन के बाद भी हाकिमों का ध्यान नहीं जा रहा है . गरीबों की समस्याएं सुनने वाला कोई नही है . -रेश्मी देवी क्या कहतें हैं वार्ड पार्षद :नाला निर्माण को लेकर योजना बनी है . शीघ्र ही नाला का निर्माण भी कराया जायेगा . जलजमाव की समस्या से लोगों को शीघ्र मुक्ति मिलेगी – अरुण कुमार
BREAKING NEWS
गलियों में बह रहा नाली का गंदा पानी
परेशानी : पूर्वी उंटा मोहल्ले में ड्रेनेज व सिवरेज सिस्टम ध्वस्तगलियों में बह रहा नाली का गंदा पानी जलजमाव से घरों में है सीलन की स्थिती घर से निकलना भी हो रहा मुश्किल प्रशासन का नहीं जा रहा ध्यान दस हजार से अधिक आबादी है प्रभावित फोटो-1से 5 तक जहानाबाद(नगर). शहर का पूर्वी उंटा मोहल्ले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement