गरीबों के सच्चे रहबर थे रामाश्रय बाबू

गरीबों के सच्चे रहबर थे रामाश्रय बाबू सबों ने कहा ,सड़क से सदन तक गरीबों व वंचितों के लिए रहते थे संघर्षरत पैतृक गांव अरहिट में पहुंचा उनका पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोगकई जगहों पर शोकसभा आयोजित कर दी गयी श्रद्धांजलि आज पटना में राजकीय सम्मान के साथ होगा उनका अंतिम संस्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 9:15 PM

गरीबों के सच्चे रहबर थे रामाश्रय बाबू सबों ने कहा ,सड़क से सदन तक गरीबों व वंचितों के लिए रहते थे संघर्षरत पैतृक गांव अरहिट में पहुंचा उनका पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोगकई जगहों पर शोकसभा आयोजित कर दी गयी श्रद्धांजलि आज पटना में राजकीय सम्मान के साथ होगा उनका अंतिम संस्कार फोटो नेट से जहानाबाद / मोदनगंज. भाकपा के वरिष्ठ नेता और जहानाबाद के पूर्व सांसद रामाश्रय प्रसाद सिंह के निधन पर चारो ओर शोक की लहर है. विभिन्न दलों और संगठनों के नेताओं ने शोकसभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. उधर मोदनगंंज प्रखंड के अरहिट स्थित पैतृक गांव में पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ जुटी. बिहार प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव और जहानाबाद के विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट कर विधायक ने कहा कि रामाश्रय बाबू गरीबों ,दलितों एवं वंचित समाज के अधिकार के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करते रहे. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पटना में सोमवार को किया जायेगा. राजद नेता विजय मंडल परमहंस राय, रमेश यादव , कामेश्वर सिंह, सुदय यादव, संजय यादव, छतधारी यादव, मतलूब खान, अमीन अंसारी, सुरेश यादव, गोपाल वर्मा,शंभू यादव ने निधन पर शोक व्यक्त किया है. भाकपा (माले) के जिला कार्यालय में शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. माले के जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा, रामबली यादव, किसान महासभा के केंद्रीय नेता रामाधार सिंह, प्रदीप कुमार, विनोद भारती, संतोष केशरी, सत्येंद्र रविदास, श्याम पांडेय, वसी अहमद समेत कई नेताओं ने कहा है कि उनके निधन से गरीबों की लड़ाई कमजोर हुई है. इस गैप को लाल झंडा भरेगी. जन मुक्ति आंदोलन के संयोजक हरिलाल प्रसाद यादव ने शोक संवेदना व्यक्त कर कहा है कि रामाश्रय बाबू के निधन से समाज में मजदूर-किसान की लड़ाई लड़ने वाला एक योद्धा खो दिया. वे गरीबों के सच्चे हितैषी थे, जिन्होंने सादगी के साथ अगली पंक्ति में रहकर गरीबों की लड़ाई लड़ी थी. बिहार प्रदेश पंचायत परिषद के अध्यक्ष शिक्षाविद् प्रो डाॅ चन्द्रिका प्रसाद यादव, मां कमला चन्द्रिका जी ग्रुप ऑफ कालेजेज के सचिव डाॅ संजय कुमार और जिला पार्षद के पूर्व अध्यक्ष कमला देवी ने शोक व्यक्त कर कहा है कि वे गरीब गुरबे की आवाज थे. आज के युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत थे. महिला सशक्तीकरण के लिए सदैव प्रयासरत रहते थे. राज्य सरकार से मांग किया है कि काको मोड़ पर उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाए. सोमवार को ग्रुप ऑफ काॅलेजेज में श्रद्धांजलि सभा कर शिक्षण संस्थान बंद किया जायेगा. लोक जनशक्ति पार्टी अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर अधिवक्ता मोती लाल प्रसाद, चन्द्रवंशी, गणेश विंद, पूर्व मुखिया रामानंद यादव, उमेश यादव सहित कई लोगों ने कहा है कि समाज ने दलित , अतिपिछड़ा , पसमांदा और पिछड़ा वर्ग का योद्धा व रहनुमा खो दिया. किनारी प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक शिव नारायण कुशवाहा , जिप सदस्य अनुज कुमार निराला, राजद के पूर्व अध्यक्ष कौलेश्वर पासवान ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की.मोदनगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के अरहिट गांव में कम्युनिस्ट नेता पूर्व सांसद रामाश्रय प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचने पर लोगों ने रामाश्रय बाबू अमर रहे का नारे लगाने लगे . नारे से पूरा गांव गुंजायमान हो रहा था. अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके घर पर मौजूद थे. पार्थिव शरीर घर के आगे रखा गया, जिस पर पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. उनके बाद जदयू के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश चंद्रवंशी, युवा जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, जदयू जिला सचिव राजीव रंजन चंद्रवंशी,राजद के प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद स्थानीय मुखिया राज किशोर प्रसाद, नंद विंद, राजद नेता ई विजय प्रसाद, वरूण कुमार, पूर्व मुखिया शिशुपाल प्रसाद आदि ने पुष्प अर्जित कर पुष्पाजलि दी. बंधुगंज मुखिया पति अवध प्रसाद, मोदनगंज पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार, बंधुगंज पंचायत मुखिया कुमार रामानुज नीरज, राजद नेता रामाश्रय प्रसाद, टुनटुन कुमार,पप्पु मांझी, जोद्धी चंद्रवंशी,होनु प्रसाद, सचिदानंद तिवारी, सतेंद्र यादव, प्रह्वाद कुमार गुप्ता ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version