तूफान क्रिकेट टीम तीन रनों से विजयी

तूफान क्रिकेट टीम तीन रनों से विजयीवंशी (अरवल.) कोचहसा के राजकीय मध्य विद्यालय खेल मैदान में रविवार को तूफान क्रिकेट क्लब कोचहसा एवं बाल क्रिकेट क्लब बंधु बिगहा के बीच मैच का आयोजन किया गया. दस ओवरों के खेले गये मैच में तूफान क्रिकेट टीम ने तीन रनों से जीत हासिल की. टीम के कप्तान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 9:15 PM

तूफान क्रिकेट टीम तीन रनों से विजयीवंशी (अरवल.) कोचहसा के राजकीय मध्य विद्यालय खेल मैदान में रविवार को तूफान क्रिकेट क्लब कोचहसा एवं बाल क्रिकेट क्लब बंधु बिगहा के बीच मैच का आयोजन किया गया. दस ओवरों के खेले गये मैच में तूफान क्रिकेट टीम ने तीन रनों से जीत हासिल की. टीम के कप्तान प्रेम कुमार को कप प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष रविरंजन कुमार ने पुरस्कार वितरण किया . उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ आपस में भाइचारे का माहौल कायम होता है. खेल में हार- जीत तो होता ही है. इसलिए हार के फैसले से खिलाडि़यों का मनोबल कमजोर न हो तथा पूरी मेहनत के साथ अगली बार सफलता की कुंजी पा सकते हैं. सुधीर कुमार एवं आकाश कुमार ने अंपायर की भूमिका निभाई. इस मौके पर उमेश कुमार ,कमलेश कुमार ,पंकज कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.