प्रीजपुरा सरया पथ जर्जर

प्रीजपुरा सरया पथ जर्जर रतनी. प्रखंड क्षेत्र के प्रीजपुरा सरया पथ की हालत जर्जर रहने के कारण वाहनों के आवागमण में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस सड़क का अब तक पक्कीकरण नहीं होने के कारण कच्चा संपर्क से ही लोग आने-जाने को विवश हैं. लगभग तीन किलोमीटर की यह सड़क मार्ग जर्जर हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 7:27 PM

प्रीजपुरा सरया पथ जर्जर रतनी. प्रखंड क्षेत्र के प्रीजपुरा सरया पथ की हालत जर्जर रहने के कारण वाहनों के आवागमण में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस सड़क का अब तक पक्कीकरण नहीं होने के कारण कच्चा संपर्क से ही लोग आने-जाने को विवश हैं. लगभग तीन किलोमीटर की यह सड़क मार्ग जर्जर हो चुका है. इसके कारण बड़े वाहनों को आने-जाने में जहां परेशानी होती है. वहीं बारिश के दिनों में इस रास्ते पर चलने में परेशानी होती है. बताते चलें कि इसके पक्कीकरण के लिए दो वर्ष पूर्व टेंडर भी हुआ था, लेकिन विवाद गहराने के कारण संवेदक ने काम कराने से हाथ खड़ा कर दिया. तब से आज तक इस मार्ग का निर्माण नहीं हो सका. इसके कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क की हालत ऐसी हो गयी है कि इस पर पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है.

Next Article

Exit mobile version