उज्जवल भवष्यि के लिए तकनीकी प्रशक्षिण जरूरी फोटो 7

उज्जवल भविष्य के लिए तकनीकी प्रशिक्षण जरूरी फोटो 7 जहानाबाद (नगर).दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के तहत नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले प्रशिक्षणार्थियों के बीच टूल्स किट का वितरण किया गया. कोर्ट एरिया स्थित वर्ल्ड बेव कंप्यूटर क्लासेस परिसर में इंडस इंटिग्रेटेड इन्फोरमेंशन मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा 160 प्रशिक्षणार्थियों के बीच टूल्स किट का वितरण किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 8:00 PM

उज्जवल भविष्य के लिए तकनीकी प्रशिक्षण जरूरी फोटो 7 जहानाबाद (नगर).दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के तहत नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले प्रशिक्षणार्थियों के बीच टूल्स किट का वितरण किया गया. कोर्ट एरिया स्थित वर्ल्ड बेव कंप्यूटर क्लासेस परिसर में इंडस इंटिग्रेटेड इन्फोरमेंशन मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा 160 प्रशिक्षणार्थियों के बीच टूल्स किट का वितरण किया गया. टूल्स किट का वितरण करते हुए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विनित भारद्वाज ने कहा कि उज्जवल भविष्य के लिए तकनीकि शिक्षा आवश्यक है. तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर ही भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है. तकनीकि शिक्षा से ही रोजगार मिलेगा तथा आर्थिक स्थिति मजबूत होगा. कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों को मोटर डाईिवंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. इसके साथ ही विभिन्न ट्रेडों के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है . इसके तहत अनुसचित जाति के युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें स्वरोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा. इस अवसर पर शशि रंजन कुमार परासर, राजेश कुमार, अभिनंदन कुमार ,अभिमन्यु कुमार,दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version