मारपीट की घटनाओं में आठ घायल
मारपीट की घटनाओं में आठ घायल जहानाबाद (सदर). जिले के भिन्न -भिन्न थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में आठ व्यक्ति घायल हो गया. इसका इलाज सदर अस्पातल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मारपीट की पहली घटना में परसविगहा थाना क्षेत्र के अख्तिचारपुर गांव में घटी, जिसमें अजीत कुमार, रंजीत […]
मारपीट की घटनाओं में आठ घायल जहानाबाद (सदर). जिले के भिन्न -भिन्न थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में आठ व्यक्ति घायल हो गया. इसका इलाज सदर अस्पातल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मारपीट की पहली घटना में परसविगहा थाना क्षेत्र के अख्तिचारपुर गांव में घटी, जिसमें अजीत कुमार, रंजीत राय,विजेन्द्र कुमार,बिजली देवी, संयोग देवी एवं पुष्पा देवी घायल हो गयी. मारपीट की दूसरी घटना में नगर थाना क्षेत्र के बाजार निवासी गुडि़या देवी घायल हो गयी. मारपीट की तीसरी घटना में काको थाना क्षेत्र के खालिसपुर के रंजीत यादव घायल हो गया.