बिजली मिलने से लोगों को परेशानी
बिजली मिलने से लोगों को परेशानी मखदुमपुर . कहने को तो पलैया हरिजन टोला एवं फतेहपुर गांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार में है, लेकिन अभी तक इन गांवों के लोग ढीबरी के सहारे ही जीवन काट रहे हैं. इन गांवां में अभी तक बिजली नहीं पहुंच सकी है. छह साल पहले वार्ड नं0 […]
बिजली मिलने से लोगों को परेशानी मखदुमपुर . कहने को तो पलैया हरिजन टोला एवं फतेहपुर गांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार में है, लेकिन अभी तक इन गांवों के लोग ढीबरी के सहारे ही जीवन काट रहे हैं. इन गांवां में अभी तक बिजली नहीं पहुंच सकी है. छह साल पहले वार्ड नं0 चार में बिजली थी, लेकिन उस समय ट्रांसफाॅर्मर जल गया. इसके बाद से जले हुए ट्रांसफाॅर्मर को आज तक बदला नहीं जा सका है, जबकि ट्रांसफाॅर्मर बदलने के लिए वार्ड नं चार के लोग सभी जगहों पर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक जले इस ट्रांसफाॅर्मर को आज तक नहीं बदला जा सका.