शवयात्रा में उमड़ा जनसैलाब

शवयात्रा में उमड़ा जनसैलाब मोदनगंज. प्रखड क्षेत्र के अरहिट गांव से दिवगंत नेता रामाश्रय बाबू के निकली शवयात्रा में जगह जगह लोगों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने एवं अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ जनसैलाब में तबदील होती गयी. शव यात्रा अरहिट से निकाली गयी, जो बंछीली गोविंदपुर, सुरदासपुर, भैनामठ, मोदनगंज, बंधुगंज, पहुंची, बंधुगंज पहुंचते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 9:06 PM

शवयात्रा में उमड़ा जनसैलाब मोदनगंज. प्रखड क्षेत्र के अरहिट गांव से दिवगंत नेता रामाश्रय बाबू के निकली शवयात्रा में जगह जगह लोगों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने एवं अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ जनसैलाब में तबदील होती गयी. शव यात्रा अरहिट से निकाली गयी, जो बंछीली गोविंदपुर, सुरदासपुर, भैनामठ, मोदनगंज, बंधुगंज, पहुंची, बंधुगंज पहुंचते ही उनके साथ कॉमरेडों द्वारा रामाश्रय बाबू अमर रहे के नारे लगने लगे. शवयात्रा में पूर्व मुखिया वितन मांझी कॉ प्रदीप कुमार कमला यादव सहित हजारों लोग शरीक हुये थे.

Next Article

Exit mobile version