25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव वाले ही बनायेंगे विकास की योजना

गांव वाले ही बनायेंगे विकास की योजनाब्लॉक रिसोर्स टीम को दिया गया प्रशिक्षणफोटो- 02 जहानाबाद(नगर). गांव के विकास की योजना अब गांव वाले ही बनायेंगे. गांवों में जाकर ग्रामीणों से जानकारी लेकर योजनाएं बनायी जायेंगी तथा उसे ग्रामसभा से पारित कराया जायेगा. इन्हीं योजनाओं का क्रियान्वयन गांव के विकास के लिए किया जायेगा. यह जानकारी […]

गांव वाले ही बनायेंगे विकास की योजनाब्लॉक रिसोर्स टीम को दिया गया प्रशिक्षणफोटो- 02 जहानाबाद(नगर). गांव के विकास की योजना अब गांव वाले ही बनायेंगे. गांवों में जाकर ग्रामीणों से जानकारी लेकर योजनाएं बनायी जायेंगी तथा उसे ग्रामसभा से पारित कराया जायेगा. इन्हीं योजनाओं का क्रियान्वयन गांव के विकास के लिए किया जायेगा. यह जानकारी जीविका द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में दी गयी. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित बैठक में शामिल सभी प्रखंड के पीओ, जीविका के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर, मनरेगा के कनीय अभियंता, कृषि समन्वयक, सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि को बताया गया कि कैसे गांव में जाकर उसकी विकास योजना बनानी है. प्रशिक्षण के दौरान मनरेगा, इंदिरा आवास, जीविका, कौशल विकास आदि से संबंधित योजनाएं बनाने की जानकारी दी गयी. बताया गया कि ब्लॉक रिसोर्स टीम द्वारा ब्लॉक प्लानिंग टीम का गठन किया जायेगा, जिसमें पंचायत रोजगार सेवक, आवास सहायक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका मित्र आदि शामिल रहेंगे. ये गांवों में जाकर गांव वालों के साथ मिल कर विकास की योजना बनायेंगे. सर्व प्रथम वार्ड सभा का आयोजन कर योजना बनायी जायेगी. उसके बाद उसे ग्रामसभा से पारित कराया जायेगा. 10 दिसंबर तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रतिनिधि नौ दिसंबर को गांवों में जाकर योजना बनाने की जानकारी प्राप्त करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें