अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र कराएं पूरा : डीएम
अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र कराएं पूरा : डीएम जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक पुरानी योजनाओं को समय पर पूरा कराने का निर्देश दियाफोटो -09 जहानाबाद(नगर). अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूरा कराएं . सभी कार्यकारी एजेंसी विभागीय योजनाओं में प्रगति लाते हुए गुणवत्तापूर्वक इसे पूर्ण कराना सुनिश्चित करें . उक्त निर्देश जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह […]
अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र कराएं पूरा : डीएम जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक पुरानी योजनाओं को समय पर पूरा कराने का निर्देश दियाफोटो -09 जहानाबाद(नगर). अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूरा कराएं . सभी कार्यकारी एजेंसी विभागीय योजनाओं में प्रगति लाते हुए गुणवत्तापूर्वक इसे पूर्ण कराना सुनिश्चित करें . उक्त निर्देश जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने तकनीकी समन्वय की बैठक में दी . डीएम ने आइएपी की योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया की जो पुरानी योजना है उसे समय पर पूरा कराएं . जो समय पर योजना को पूर्ण नहीं कर सके हैं वे इस संबंध मे स्पष्टीकरण देकर बतायें की आखिर योजनाएं क्यों पूर्ण नहीं हुई . डीएम ने वैसी योजनाओं के बारे में कहा जो जमीन से संबंधित हैं ,ऐसी योजनाओं के लिए सीओ से मिलकर योजना पूर्ण कराने को कहा . डीएम ने नवाचार में उपलब्ध राशि से ऐसी योजना लेने का आदेश दिया जो किसी योजना मद से नहीं लिया गया है या कार्य नहीं कराया गया है या अधूरी है .ऐसी योजनाओं के लिए पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को योजना का प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा . राष्ट्रीय समविकास योजना जो अधूरी पड़ी है वैसी योजनाओं के लिए विभाग से राशि प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं. पंचायत सरकार भवन , कब्रिस्तान की घेराबंदी से संबंधित योजनाएं जो अपूर्ण है उसे पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया . वहीं मोदनगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने , अल्पसंख्यक छात्रावास तथा बालक छात्रावास के लिए भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्ह्ति करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया . स्वास्थ्य विभाग को जो राशि दी गयी थी उससे योजना पूर्ण कराया जाये अगर योजना पूर्ण नहीं होती है तो राशि वापस लेने का निर्देश दिया गया . बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम-सड़क योजना की राशि केंद्र से प्राप्त नहीं होने के कारण योजना लंबित रहने की जानकारी दी गयी . बैठक में अपर समाहर्त्ता , जिला योजना पदाधिकारी के अलावा विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे .