डीएम आवास का वीडियो बनाते तीन युवक गिरफ्तार
डीएम आवास का वीडियो बनाते तीन युवक गिरफ्तार नगर थाने में दर्ज हुई एफआइआर जहानाबाद. डीएम आवास की वीडियोग्राफी करते तीन युवक रंगे हाथ गिरफ्तार किये गए. पकड़े गए युवक मंटू कुमार, अंकित कुमार और विकास कुमार शहर के टेनी बिगहा मोहल्ले के निवासी हैं. इस मामले में नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी […]
डीएम आवास का वीडियो बनाते तीन युवक गिरफ्तार नगर थाने में दर्ज हुई एफआइआर जहानाबाद. डीएम आवास की वीडियोग्राफी करते तीन युवक रंगे हाथ गिरफ्तार किये गए. पकड़े गए युवक मंटू कुमार, अंकित कुमार और विकास कुमार शहर के टेनी बिगहा मोहल्ले के निवासी हैं. इस मामले में नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. मंगलवार को नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है. प्राप्त खबर के अनुसार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तीनों युवक मोबाइल फोन से जिलाधिकारी आवास का वीडियो बना रहे थे जिस पर नजर पड़ी वहां प्रतिनियुक्ति पुलिस कर्मियों की. आवास पर प्रतिनियुक्ति सुरक्षाकर्मियों की. आवास पर प्रतिनियुक्ति सुरक्षा कर्मी सोनू प्रसाद ने संदिग्ध हालत में युवकों को पकड़ा और इसकी सूचना गश्त दल को दी. मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर थाने लायी और प्राथमिकी दर्ज कर युवकों को पूछताछ कर रही है.