18 घंटे तक बिजली गुल, लोग रहे परेशान
18 घंटे तक बिजली गुल, लोग रहे परेशानमोदनगंज . बंधुगंज अनंतपुर गंधार , पेवता मोदनगंज समेत दर्जनों गांवों में पिछले 18 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिसके कारण लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. लोग रात में लालटेन के सहारे अपना कार्य करते रहे. वहीं विद्यार्थियों को भी लालटेन के सहारे पढ़ाई […]
18 घंटे तक बिजली गुल, लोग रहे परेशानमोदनगंज . बंधुगंज अनंतपुर गंधार , पेवता मोदनगंज समेत दर्जनों गांवों में पिछले 18 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिसके कारण लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. लोग रात में लालटेन के सहारे अपना कार्य करते रहे. वहीं विद्यार्थियों को भी लालटेन के सहारे पढ़ाई करनी पड़ी. दिन में भी बिजली नहीं रहने के करण लोगों को चापाकल पर आश्रित रहना पड़ा. वहीं सब स्टेशन में पदस्थापित एसबीओ के मानें तो 11000 तार में फाल्ट के कारण ये समस्या उत्पन्न हुई,जिसमें बंधुगंज फीडर बंद रहा.