माले ने बाढ़ राहत कोष के लिए चलाया अभियान
माले ने बाढ़ राहत कोष के लिए चलाया अभियान मोदनगंज. बंधुगंज,मोदनगंज एवं ओकरी में खेमस के राज्य सचिव प्रदीप कुमार के नेतृत्व में बाढ़ से प्रभावित चेन्नई में लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से बाजारों में जनसंपर्क कर लगभग 3000 तीन हजार रुपये राहत कोष के लिए जुटाया.उनके साथ माले नेता वितन मांझी,जगदीश पासवान, […]
माले ने बाढ़ राहत कोष के लिए चलाया अभियान मोदनगंज. बंधुगंज,मोदनगंज एवं ओकरी में खेमस के राज्य सचिव प्रदीप कुमार के नेतृत्व में बाढ़ से प्रभावित चेन्नई में लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से बाजारों में जनसंपर्क कर लगभग 3000 तीन हजार रुपये राहत कोष के लिए जुटाया.उनके साथ माले नेता वितन मांझी,जगदीश पासवान, प्रमोद प्रसाद, जोगिंद्र यादव,सुरेंद्र बिंद,जवाहर बिंद सहित अन्य मौजूद थे.