देह व्यापार का आरोप लगा मचाया हंगामा
देह व्यापार का अारोप लगा मचाया हंगामा भीड़ ने घर पर किया हमला अररिया की रहनेवाली दो लड़कियों को सुरक्षित लाकर महिला थाने में की जा रही है पूछताछ शहर के उंटा-मदारपुर मोहल्ले की है घटना जहानाबाद. शहर के नाका नंबर एक के समीप मदारपुर (उंटा) मोहल्ला स्थित एक मकान में देह व्यापार का धंधा […]
देह व्यापार का अारोप लगा मचाया हंगामा भीड़ ने घर पर किया हमला अररिया की रहनेवाली दो लड़कियों को सुरक्षित लाकर महिला थाने में की जा रही है पूछताछ शहर के उंटा-मदारपुर मोहल्ले की है घटना जहानाबाद. शहर के नाका नंबर एक के समीप मदारपुर (उंटा) मोहल्ला स्थित एक मकान में देह व्यापार का धंधा किये जाने का आरोप लगा लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. घटना बुधवार की शाम करीब सात बजे की है. हंगामे की सूचना पाकर जहानाबाद महिला थानाध्यक्ष कुसुम भारती वहां पहुचीं और दो लड़कियों को मकान से सुरक्षित निकाल थाने लाईं. दोनों से पूछताछ की जा रही है. लड़कियां अपने को अररिया गांव की निवासी बताती हैं. हुआ यह की कल्पा निवासी राम सिंहासन सिंह के मदारपुर स्थित मकान में दो लड़कियां किराये पर रहती हैं जो अपने को आर्केस्ट्रा का कलाकार कहतीं हैं. उधर मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि इन लड़कियों के घर में अक्सर कई तरह के लोग आते हैं. लोग देह व्यापार का धंधा चलाने का आरोप लगा शाम करीब सात बजे उसके घर पर हमला बोल दिया. भयभीत लड़कियों ने घर का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया. दरवाजा नहीं खोलने पर लोग हंगामा मचाने लगे जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. महिला थानाध्यक्ष कुसुम भारती के समक्ष पूछताछ के दौरान दोनों लड़कियों ने देह व्यापार के आरोप को गलत कहा है. उसमें एक का कहना है कि वह अपने पति मनु कुमार के साथ रहती है जो मखदुमपुर ब्लॉक में काम करते हैं. पुलिस ने उनके कथित पति को सूचित कर थाने पर बुलाया है.